ताजा ख़बर

*रौजागाँव मिलकर्मियों की दबंगई से क्षतिग्रस्त हुआ किसान का ट्रॉली ट्रैक्टर*

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Jan 9, 2025
*रौजागाँव मिलकर्मियों की दबंगई से क्षतिग्रस्त हुआ किसान का ट्रॉली ट्रैक्टर*

 

अयोध्या। निरंकुश मिल कर्मियों की मनमानी को देखकर रौजागाँव मिल प्रबंधन पर उठ रहे सवाल  चीनी मील गन्ना सूखा बता कर किसान को लौटाया लेकिन जब वह मसौधा मिल जाने लगा तो मिलकर्मियों ने ट्रॉली दौड़ा कर रोकने के प्रयास में गाड़ी पलटुआ दिया जिससे किसान मरणासन्न हो गया

तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाजीपुर बरसेंडी के मजरे अवधेश नगर निवासी राम आशीष यादव पुत्र बल्लू ने रौजागाँव मिल के कर्मचारियों द्वारा खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष के नाम दिये गये लिखित शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया कि विगत शनिवार को  रात करीब 9 बजे  गन्ने से लदी ट्रॉली को तौलाई कराने के लिये रौजागाँव चीनी मिल लेकर गया था। राम आशीष गेट पर पहुँचा ही था कि गेट पर तैनात कुछ दबंग कर्मचारियों द्वारा हरे गन्ने को  सूखा बताकर वापस लौटा दिया गया। निराश होकर वह अपना गन्ना बेचने के लिये मसौधा मिल जा रहा था कि तभी मुबारकगंज  के पास पहले से लाठी डंडे के साथ घात लगाये बैठे मिल के कुछ कर्मचारी     पुनः ट्राली को रौजागाँव मिल ले जाने के लिये दबाव बनाने लगे। पीड़ित ने जब उक्त बात से इंकार कर आगे बढ़ना लगा तो तीन लोगों ने मोटरसाइकिल से उसे दौड़ाकर ट्रैक्टर के सामने अपना वाहन लाकर खड़ा लकरने की कोशिश की। राम आशीष ने उक्त लोगों को बचाने के लिये आपातकालीन ब्रेक लगाया जिससे उसका ट्रैक्टर और ट्राली पलट गया तथा उसके चेहरे व हाँथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं। मिल कर्मियों के दुस्साहस का  आलम यह रहा कि वो लोग पीड़ित को हॉस्पिटल ले जाने की बजाय मौके से भाग खड़े हुये। ग़नीमत यह रही कि पीछे आ रहे  पीड़ित भुक्तभोगी के गाँव के ही निवासी मनोज यादव पुत्र तुलसीराम ने उसे तत्काल उसे हास्पिटल पहुँचाया। ज्ञातव्य हो कि उक्त घटनाक्रम में राम आशीष का ट्रैक्टर व ट्राली पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। उसने दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्रवासी मिलकर्मियों  द्वारा की गई दबंगई से हतप्रभ हैं।