दिनांक 07 दिसंबर 2024 को माननीय सदर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी ने पुलिस लाइन से जन -जागरुकता रैली का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया।
जन जागरुकता रैली पुलिस लाइन से आरंभ होकर जीआईसी ,जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय होते हुए पुलिस लाईन में समाप्त हुई।
रैली का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित हुए जिन्होंने अपने नारों से सभी को जागरुक किया कि सभी जनपदवासी दिनांक 8 दिसंबर को अपने अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लाएं और दो खुराक पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।
जनपद में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1157 बूथ, शहरी क्षेत्र में 114 बूथ बनाए गए हैं, घर घर भ्रमण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में 726 टीम, शहरी क्षेत्र में 110, टीम बनाए गए हैं। 57 ट्रांजिट एवं 35 मोबाइल टीम काम करेंगी।
पल्स पोलियों अभियान में कुल अनुमानित 466117 घरों का टीम द्वारा भ्रमण कर अनुमानित कुल 306250 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। दिनांक 8 दिसंबर 2024 को बूथ गतिविधियां , दिनांक 9 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 गतिविधियां को हाउस टू हाउस , 16 दिसंबर 2024 बी टीम एक्टिविटी की जाएगी।