*अयोध्या।*
कोतवाली रुदौली पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी न्यायलय में समय पर पेशी तारीख न जाने वाले चार वारंटी अभियुक्तों सोमई पुत्र चन्द्र भूषण निवासी अहिरौली रुदौली,पृथ्वी राज पुत्र जगराम निवासी नयी पोखर रुदौली,शीतला प्रसाद पुत्र राम दुलारे निवासी किसान बीज भण्डार भेलसर चौहारा,फौज अली पुत्र जमाल निवासी ईदगाह रुदौली को
उ0नि0 मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर, उ0नि0 मुनिमन रंजन दूबे चौकी प्रभारी किला,का0 धीरज कुन्तल, ताहिर खान,गोविन्द यादव के साथ उनके घर पहुंच गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए चारों वारंटी को न्यायलय भेज दिया गया है।