*लखनऊ*। बीकेटी अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने बीकेटी थाना पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों को खुली छूट देने के खिलाफ आज उपजिलाधिकारी कार्यालय बख्शी का तालाब के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी श्री सतीश चन्द्र त्रिपाठी को सौंपा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज ऐपवा की राज्य कार्यकारिणी की सदस्य सरोजिनी बिष्ट और जिला सहसंयोजिका का0 कमला गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सरकार और पुलिस विरोधी नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया।"
बीकेटी पुलिस अपराधियों का संरक्षण करना बन्द करो!, योगी सरकार होश में आओ- महिला हिंसा में लिप्त अपराधियों को जेल भेजो!, कमला गौतम को जान से मार डालने की धमकी देने वालों पर मुकदमा दर्ज करो!, अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को दण्डित करो!"
उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि योगी राज पुलिस राज में तब्दील हो गया है।
एक ओर कानून व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर युवाओं के पैरों में गोली मारी जा रही है वहीं दूसरी ओर खतरनाक अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह सरकार संविधान और गणतंत्र पर हमला कर मनुस्मृति पर आधारित हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करने पर आमादा है। उन्होंने संविधान बचाने के लिए जारी संघर्ष में सामिल होने का आवाहन किया।
ऐपवा की राज्य कार्यकारिणी की सदस्य का,0 सरोजिनी बिष्ट ने कहा कि यह सरकार महिला सुरक्षा और बेटी पढ़ाओ -बेटी बढ़ाओ की बड़ी बड़ी बातें कर रही है और मिशन शक्ति के नाम पर महिलाओं के सशक्तिकरण का राग अलाप रही है लेकिन जमीनी सच्चाई इसके उल्ट है।
प्रदेश में महिला उत्पीडन की घटनाएं रिकार्ड तोड़ रही है। कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा है कि महिला हिंसा की बड़ी बड़ी घटनाएं न घट रही हों। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस चाहती तो अभी तक कमला गौतम को धमकी देने वाला हिरासत में होता। उन्होंने कहा कि प्रकरण में अगर शीघ्र मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में आन्दोलन किया जाएगा।
का0 कमला गौतम ने कहा कि उसने एक पीड़ित महिला की मदद में आवाज उठाने के कारण उसको दबंगों ने धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ऐपवा ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है और महिलाओं के ऊपर हो रहे जुल्म अत्याचार के खिलाफ और अधिक मजबूती से आवाज उठाएगी। महिलाओं के आन्दोलन के समर्थन में किसान महासभा के नेता का0 छोटे लाल रावत,का0रामसेवक रावत,का0 रामकिशोर रावत,का0प्रेम चन्द शर्मा सामिल हुए।
प्रदर्शन में सरिता यादव, सुशील शर्मा, लक्ष्मी भारतीय, सुशीला गौतम, सुमन सिंह सेंगर, गुड़िया रावत, रजनी मौर्य, सरिता गौतम, रामकली रावत ,सपना गौतम,सिमरन गौतम, प्रेमा रावत, सावित्री गौतम, कमला गुप्ता समेत तमाम महिलाएं सामिल हुई।
ज्ञापन में मांग की गई कि प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही किया जाए तथा थाना बीकेटी पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों को संरक्षण देने के मामले में कार्रवाई किया जाए।