वीडियो

अयोध्या में राम बारात को लेकर रही धूम दूर-दूर से आए श्रद्धालु हुए भाव विभोर

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Dec 9, 2024
अयोध्या में राम बारात को लेकर रही धूम दूर-दूर से आए श्रद्धालु हुए भाव विभोर

अयोध्या - भगवान राम की बारात निकली अयोध्या के सड़कों पर सीताराम विवाह महोत्सव की रामनगरी में धूम, गाजे बाजे से हाथी घोड़े पर सवार रामलला निकले मां जानकी को ब्याहने, दुर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी दिख रहे हैं उत्साहित,धूमधाम से मठ मंदिरों में मनाया जा रहा है।

भगवान श्री सीताराम का विवाह,विवाह पंचमी के दिन होता है युगल सरकार का विवाह, वैदिक रीति रिवाज के साथ आज रामनगरी के मठ मंदिरों में होगा भगवान सीता राम का विवाह संपन्न। जगह-जगह से राम बारात निकालकर पूरा परिक्रमा करके अपने वापस मठ मंदिर में पहुंचे यह कार्यक्रम रात 12:00 बजे तक चलता रहा दूर-दूर से आए श्रद्धालु भी भाव विभोर हुए और नाचते गाते हुए प्रभु श्री राम विवाह के साक्षी बने शासन प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखी सफेद वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगे हुए थे अयोध्या एसपी राजकरण नायर जगह-जगह मॉनिटर कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राम बारात सा कुशल संपन्न हुआ।